उज्जैन। विकासदास दिगंबर अखाड़ा के अल्प प्रवास पर आगमन पर संत सत्कार समिति ने स्वागत किया। संस्था संरक्षक प्रकाश चित्तौडा ने बताया कि वे महाकाल का अनुष्ठान करने पधारे थे। श्याम माहेश्वरी, भगवान शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, चिंतामण राठौर, दिनेश महाजन, सुगंध श्रीवास्तव, सुभाष दुबे, डॉ राकेश भार्गव आदि ने सम्मान कर आशीर्वाद लिया।