उज्जैन। संपत्तिकर विभाग के प्रभारी सदस्य रजत मेहता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत की जानकारी ली। बैठक में मेहता ने बकायादारों से सहायक संपत्तिकर अधिकारी से संपर्क कर संपत्तिकर जमा कराएं व छूट का लाभ लें। बैठक में उपायुक्त आरती खेडेकर ने बताया कि संपत्तिकर जमा करने के लिए 108 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रभारी सदस्य ने बैठक में निर्देश दिए सभी शासकीय विभाग से अपना सर्विस टैक्स दिए जाने के लिए नोटिस जारी करें।