उज्जैन। जिला निजी वेयर हाउस एसोसिएशन उज्जैन, देवास, रतलाम, नीमच, इंदौर, भोपाल के पदाधिकारियों की बैठक भोपाल में प्रमुख सचिव रश्मि पंवार शमी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ली। बैठक में डेढ़ प्रतिशत गेन लॉस गेहूं को समाप्त करना तथा एसओपी योजना का सरलीकरण कर इसकी जवाबदारी नॉन विभाग को देने की मांग रखी। प्रस्तावों को मंजूर करने का आश्वासन में डेढ़ प्रतिश्ज्ञत गेन को कम करने का स्मरण पत्र खाद्य मंत्रालय को भेजने व एक सप्ताह में इसका निराकरण करने की बात की व एसओपी योजना का एफसीआई एवं नॉन विभाग से बात कर इसे उपार्जन गेहूं खरीदी के पूर्व ही सरलीकरण करने तथा मासिक किराया एवं उपार्जन कमीशन बकाया है उसका एक सप्ताह में निराकरण करने का फैसला हुआ। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर उपस्थित थे। डीपी भाईजी, गुड्डू नागौरी, रामचंद्र पाटीदार, राधेश्याम चौधरी, राजेश अजमेरा आदि ने समस्याओं से अवगत कराया। जानकारी सचिव भीमसिंह पंवार ने दी।