उज्जैन। महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैंसर सेंटर में महिला दिवस मनेगा। मुख्य अतिथि निकिता पोरवाल रहेंगी। सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं रोकथाम थीम पर पलवा ग्रामीण प्रकल्प के 60 गांवों में सर्वाइकल केंसर स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान शुरु होगा। निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं एचपीवी टीकाकरण करने से महिलाओं मे बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों में कमी लाई जा सकती है। डॉ वीके महाडिक ने बताया की पलवा प्रकल्प में सर्वाइकल केंसर स्क्रीनिंग पायलट प्रोजेक्ट है। स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान का उद्घाटन बेहतर पहुंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।