उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विज्ञान दिवस पर पांच दिवसीय कार्यशाला हुई।प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला एवं जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि विभाग का जेडएसआई से एमओयू है।वैज्ञानिक डॉ पीएस भटनागर, डॉ संदीप कुशवाह, डॉ राजेश कुमार मौर्य एवं डॉ सोनम जहान ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। संतोष कुमार ठाकुर एवं डॉ शिवी भसीन के मार्गदर्शन में 50 विद्यार्थियों के दल को बाग स्थित डायनासोर पार्क में भ्रमण कराया। डॉ गरिमा शर्मा, डॉ शीतल चौहान और डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के लिए क्विज करवाया। विद्यार्थियों ने रात में इंसेक्ट एकत्रीकरण एवं उसके संग्रहण की विधि सीखी। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अर्पण भारद्वाज ने कहा कि ऐसे आयोजन जो विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करे एवं उन्हें विषय के प्रायोगिक स्तर से जोड़ कर रखे के आयोजन की निरंतरता बनाए रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *