उज्जैन। , विक्रम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में अंतरराष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस मनाया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने शुभकामना वक्तव्य दिया। प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. डॉ. डीडी बेदिया, डॉ. सचिन राय, डॉ. नयनतारा डामोर और अजय जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किए। सूत्रधार जेएनआईबीएम संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता थे। प्रो. मेहता ने इस विषय पर विस्तृत विश्लेषण किया।प्रो डॉ कामरान सुल्तान एवं प्रो डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि यह दिन सामूहिक विनाश के हथियारों से उत्पन्न खतरों और उनकी विनाशकारी क्षमताओं की वैश्विक याद दिलाता है। इस मौके पर निरस्त्रीकरण की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।