उज्जैन। 8 मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगेगी। नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल के उपभोक्ताओ की सुविधा के लिए जिला न्यायालय व तहसील न्यायालय में बकाया लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच सहित मोबाइल पोस्ट-पेड बिल संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। उपभोक्ताओं द्वारा पुराने बिल की बकाया राशि जमा करने पर आकर्षक छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं के अनुरोध पर उन्हें पुनः लीज्ड सर्किट, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच सहित मोबाइल सेवाएं दी जाएंगी। उपभोक्ता अपने बिल संबंधित प्रकरणों का निपटारा बीएसएनएल के देवास गेट स्थित कार्यालय के राजस्व अनुभाग में करवा सकते हैं।