राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कब्बड्डी टूर्नामेंट में महिला उज्जैनविजयी
उज्जैन। राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट में महिला उज्जैन कार्पोरेशन टीम विजेता रही। एसोसिएशन के सचिव गोपाल व्यास ने बताया कि टीम ने फाइनल में बड़नगर टीम को परास्त किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कल्याणी भूसेकर को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कृत मिला। बेस्ट डिफेंडर पुरस्कार रोशनी राजपूत को दिया गया। विजेता टीम में कप्तान प्राची राजपूत, तनुजा, करिश्मा, खुशबू साहनी, माही व कीर्ति ने टीम की मेजबानी की। एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्यजीत मिश्रा, डॉ राम राजेश मिश्र, अजय विपट ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।