उज्जैन। सिद्धपीठ दिव्य धाम पर तीन दिनी महोत्सव होगा। पुजारी महंत हरि भैया व्यास ने बताया कि 9 से लेकर 11 मार्च तक बाबा का मेला लगेगा। 9 मार्च को दोपहर में 3 बजे से बाबा की निशान पैदल यात्रा निकाली जाएगी। 10 मार्च को फाग एवं एकादशी महोत्सव शाम 7 बजे मनाया जाएगा। 11 मार्च को सुबह संत ब्राह्मण बटुक भोज और शाम 5 बजे से नगर भोज होगा।