उज्जैन। राज्य कर्मचारी संघ ने विधायक जितेंद्र उदयसिंह पंड्या एवं संघ के संगठन मंत्री मनोहर गिरि का स्वागत किया। अध्यक्षता रमेशचंद्र शर्मा ने की। कर्मचारियों ने अपनी मांगें रखी। शुभारंभ विधायक पंड्या, नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, रमेशचंद्र शर्मा, मनोहर गिरि, दीपक पुरोहित, अनोखीलाल शर्मा, ओमप्रकाश यादव, मांगीलाल पाटीदार ने किया। मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत देवीदास मूलचंदानी, उदय अग्निहोत्री, मुकेश परमार, अंकुश गुप्ता, मनीष रेशमिया ने किया। अभिनंदन पत्र का वाचन प्रेमकुमार खींची एवं बलराम पंड्या ने किया। अतिथि परिचय प्रेमप्रकाश पंड्या, स्वागत भाषण घनश्याम पाठक एवं संघ की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण अखिलेश पाठक ने किया। आंगनवाड़ी संघ से निर्मला गोस्वामी, हवाकुंवर भामसं से धीरज शर्मा, मुकेश त्रिवेदी, शिक्षक संघ से संजेश गोसर, शिक्षक महासंघ से प्रदीप पाटीदार, गोवर्धनलाल कुंडलेवती, आशा कार्यकर्ता से पवित्रा बैरागी, सुनिता चौहान, नेहा डोंगरे, अनुपा वर्मा, पंकज राठौर आदि उपस्थित थे। संचालन कन्हैयालाल वर्फा ने किया। आभार दिनेशकुमार पंचोली ने माना।