उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने लगातार आंदोलन किया। वाल्मीकि समाज के एक बच्चे ने पुलिस थाना प्रभारी रानी बेग पति राजकुमार झंझोट की शादी के बाद जन्म लिया। लेकिन कुछ दिन बाद रानी बेग ने अचानक प्रिंस झंझोट को स्कूल से ले जाकर मुस्लिम धर्म गुरु से जबरन खतना करा इस्लाम धर्म कबूल करने पर मजबूर कर दिया। तारीक हुसैन और देवास के मुस्लिम धर्म गुरु ने नाबालिक बच्चे की जबरन खतना कर इस्लाम धर्म परिवर्तन कराया गया। इसकी खबर हिंदू संगठन को लगने के बाद थाना प्रभारी रानी बेग पति राजकुमार झांझोट के विरुद्ध अपराधी मामला पंजीकृत करने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 4 मार्च को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गौरक्षा न्यास के संस्थापक मनीष सिंह चौहान, राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष मुरली निगम की अगवाई में भोपाल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को पूरे मामले से अवगत कराया और ज्ञापन दिया। उपमुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश देकर रानी बेग के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। अभा वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश कुमार झा, राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रतीक निगम, उत्कर्ष भदोरिया, मुकेश कुमावत, नितेश पटेल आदि मौजूद थे। भोपाल में सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का विरोध किया। जानकारी राजकुमार झांझोट ने दी। अगली कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन आगमन पर संगठन पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *