उज्जैन। हाजी मक्का की गली, रविदास उद्यान, अब्दालपुरा, नामदारपुरा सहित वार्ड 9 के कई क्षेत्रों में नलों से गंदा पानी आ रहा था। नगर निगम के भाजपा बोर्ड ने बजट नहीं होने का हवाला दिया। पार्षद सपना सांखला ने पाइपलाइन को दुरुस्त कराया। पार्षद सपना सांखला ने स्वच्छ जल की व्यवस्था की। उपायुक्त मनोज मौर्य, नोडल अधिकारी सुधीर नागर, इंस्पेक्टर इदरीश खान, मेट फिरोज खान सहित अन्य अधिकारियों को बुलाकर स्वच्छता अभियान भी चलाया। नालियों को साफ करवाया गया। सपना सांखला ने पूरे वार्ड के साथ पूरे शहर में स्वच्छता का संदेश अपने वार्ड से शुरुआत करके दिया गया। वार्ड वासियों को पार्षद सपना सांखला एवं पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांखला का पुष्प मालाओं से स्वागत रहवासियों ने किया।