उज्जैन। उज्जैन जिले के कई पटवारी समय पर काम नहीं कर रहे जिसके कारण हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे। राष्ट्रीय सरपंच संघ जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने यह आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास नवीन लक्ष्य में पात्र हितग्राही भी पटवारी की रिपोर्ट समय पर नहीं लग पाने के कारण लाभ नहीं ले पा रहे। जिले में कई पटवारी समय पर काम नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही पात्र हितग्राही को लाभ देने में देरी हो रही हैं। शर्मा ने प्रशासन व शासन से मांग की कि संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान दें।