उज्जैन। वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी गरीब, जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। यह आने वाली पीढ़ियों तक रौशनी फैलाने वाली तहरीर कही जाएगी। मप्र वक्फ बोर्ड ने इसी मंशा के साथ वक्फ आमदनी का आधा हिस्सा जरूरतमंद बच्चों की तालीम पर खर्च करने की कवायद की है। मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने यह बात कही। उन्होंने उज्जैन जिले की वक्फ कमेटियों की ओर से 90 बच्चों को स्कॉलरशिप दी। इन सभी बच्चों को 10-10 हजार रुपए के चेक सौंपे। शहर काज़ी खलीकुर्रेहमान, डॉ सनवर पटेल ने शिरकत की। स्कॉलरशिप की राशि अमजद खान, शारिक अनवर, फैजान खान, इलयास शेख, मुस्तकीम शेख, वाजिद खान कलीम सेठ, रफीक खानके सहयोग से एकत्र हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *