उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति सौ निराश्रित बुजुर्गों को हर माह 10 किलो गेहूं देती हैं। इसी कड़ी में 1 मार्च को मार्च का गेहूं दिया। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि हृदेश्वर महादेव मंदिर जीरो पॉइंट ब्रिज हीरा मिल परिसर पर पहले भक्ति फिर बुजुर्गों ने कीर्तन किए। मुख्य अतिथि शिवनारायण जागीरदार थे। आलू प्याज व्यापारी संगठन के अध्यक्ष ओम अरोड़, एड. बाबूलाल मारोठिया, लायंस क्लब महाकाल के वरिष्ठ लायन कैलाश डागा थे। मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।