उज्जैन। क्षीरसागर स्टेडियम में लक्ष्य के वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड 20 ने 34 को हराकर नीलम ट्रॉफी पर कब्जा किया। अध्यक्ष इरशाद कुरैशी एवं संस्थापक असलम लाला ने बताया नि:शुल्क नीलम ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला में वार्ड 20 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बीट अध्यक्ष आसिफ खान और उपाध्यक्ष इरफान राइन ने बताया मुख्य अतिथि विधायक महेश परमार, मनोहर बैरागी, करण कुमारिया, मुकेश भाटी, गोल्डी साहनी, हेमंत सिंह चौहान, वीर सिंह राणा आदि थे। उन्होने विजेता टीम को और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिए। विजेता टीम के कप्तान अनवर हुसैन को 31 हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ़ द सीरीज स्पोर्ट्स साइकिल ऑल राउंडर मो. वसीम को दी गई।