उज्जैन। श्रीराम जानकी मंदिर अब्दालपुरा में रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई। इस अवसर पर मां भगवती कालिका व भक्त रामकृष्ण के चित्र का पूजन किया। रमेश दीक्षित, श्रीराम दवे, नरसिंह देवधर, अरविंद उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद के गुरु के जीवन व उनकी साधना पर प्रकाश डाला। वयोवृद्ध समाजसेवी प्रकाश दिसावल का शाल, पुष्पमाला व श्रीफल से सम्मान किया।