उज्जैन। बौद्ध महासभा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बिहार के बौद्ध मंदिर को मुक्त कराने की मांग की। बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के प्रबंधन को लेकर की गई मांग है। धर्मगुरु धम्म बौद्धि भंते ने बताया कि महाबोधि मंदिर का प्रबंधन बौद्ध समाज के हाथ में नहीं है। पवित्रता और बौद्ध धर्म की परंपराओं का उल्लंघन हो रहा है। मंदिर का प्रबंधन बौद्ध समाज के हाथ में सौंपा जाए। वे महाबोधि मंदिर को मुक्त कराने के लिए कदम उठाएं। इस दौरान बौद्ध समाज के कई लोग मौजूद थे। ज्ञापन में अध्यक्ष आरआर जवादे, पंकज कांबले, धर्मेंद्र सोलंकी, माला लोखंडे, सुनीता गोलघाटे, संगीता टेंभुरने, शशि कांत देशभरतार आदि ने दस्तखत किए।