उज्जैन। सर्वसेन समाज उत्थान विकास समिति 25 अप्रैल को समाज की भूमि ग्राम गोंसा में सामूहिक विवाह सम्मेलन करेगी।वीरेंद्र परमार एवं ओम लाहौरी ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र सेन, मनोज गहलोत, ओम गहलोत की अध्यक्षता में सेन जयंती महोत्सव सुबह 7.30 बजे रामघाट स्थित सेन मंदिर पर अभिषेक पूजन से शुरु होगा। 8 बजे से ग्राम गोन्सा में सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरु होगा। 10 बजे आराध्य देव की मूर्ति स्थापना होगी। 10.30 बजे से महाप्रसादी होगी। शाम 7.30 बजे रामघाट सेन मंदिर पर महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। समाज के मनोहर परमार, प्रेम यादव, मंगेश कश्यप, रूपेंद्र वर्मा आदि ने समाजजनों से अनुरोध किया कि तन, मन, धन से सहयोग करते हुए सामाजिक एकता का परिचय दें।