उज्जैन। अभा क्षत्रिय महासभा का राजपूत समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन भंवरसिंह शेखावत, दिलीपसिंह परिहार , राजवर्धनसिंह के अतिथ्य में तथा राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में होगा। जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह, अभिषेकसिंह बैस, जितेंद्रर्सिंह राजावत ने बताया राष्ट्रीय पत्रिका परिणाम दर्पण मं लगभग ग्यारह सौ प्रविष्टियाों का प्रकाशन किया जारहा है। रंगीन प्रविष्टियां नि:शुल्क प्रकाशित की जा रही हैं। अब तक देश-विदेश से प्रविष्टियां आ रही हैं।