नीमच। डॉग बाईट की संख्या में इजाफा हो रहा है। नीमच नगर पालिका 5219 श्वानो की नसबंदी करवा चुकी है। इस नसबंदी में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। निगरानी समिति के नवीन कुमार अग्रवाल, प्रवीण मित्तल एवं पार्थ जोशी ने कलेक्टर को इस फर्जीवाड़े के संबंध में तीन सीडी दी है। जांच कर वैधानिक कार्यवाई की मांग की है।