उज्जैन। हर-हर महादेव भक्त मंडल मालीपुरा ने गाजर का हलवा बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया। गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड की टीम ने यह दर्ज किया। गोल्डन बुक के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने बताया हर-हर महादेव भक्त मंडल मालीपुरा ने रिकार्ड बनाया। दिल्ली से टीम आई और उन्होने रिकार्डिंग की। विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया। मंडल के आयोजक रोहीत भाई पटेल ने बताया भक्तो के लिए फलाहारी महाप्रसादी दी।शिव बारात निकाली। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विघयाक अनिल जैन, रवि सोलकी एवं अभय यादव का साफा बाधकर स्वागत किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने समाज सेवी महेश परमार कुडी वाले को प्रमाण-पत्र दिया।