उज्जैन। खंडेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा खंडेलवाल भवन में 2 मार्च रविवार को सुबह 8ः30 से 9ः30 बजे तक योग शिविर लगाया जाएगा। प्रशिक्षु रामेश्वर बढ़ाया योग अभ्यास कराएंगे। शिविर में गोविंद खंडेलवाल, अनिल सामरिया, गुलशन नाटानी, राजेंद्र झालानी आदि ने शिविर में सम्मिलित होने की अपील की है।