उज्जैन। भैरवगढ़ स्थित बगलामुखी मंदिर में भक्त ने मेहराब बनवाई। भर्तृहरि के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ की प्रेरणा से गुजरात के भक्त दीपक गुरुजी ने 11 किलो चांदी से बना मेहराब चढ़ाया। मुख्य प्रतिमा के आसपास यह मेहराब पूजन किया गया। इ चांदी का एक छोटा मेहराब मंदिर प्रांगण में स्थित भैरवनाथ की प्रतिमा के आसपास भी लगाया। योगी पीर महंत ने बताया कि दीपक गुरुजी मंदिर परिवार से जुड़े है।