उज्जैन। जेसीआई ने एक्सीलेंस अवार्ड वीरेंद्र शर्मा को दिया है। हाईकोेर्ट ने अभिभाषक वीरेंद्र शर्मा को सीनरी डेजिग्नेटेड काउंसिल नियुक्त किया है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अध्यक्ष आलोक ऐरन, सचिव आनंद पोरवाल, कोफाउंडर मनीष दुग्गड आदि उपस्थित थे ।