उज्जैन। राज्य सहकारी संघ के तत्वावधान में उज्जैन जिले की साख सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक, समिति प्रबंधकों का दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण हुआ। जिला संघ प्रशासक एवं सहायक आयुक्त संजय कौशल के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत जिला संघ प्रभारी प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने किया। मुख्य अतिथि संजय कौशल ने कहा कि वर्तमान में इस प्रकार का डाटा तैयार किया जा रहा है कि कोई भी सदस्य डिफाल्टर है तो उसे ऋण की पात्रता नहीं होगी। विशेष अतिथि दिलीप मरमट थे। पूर्व वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक दिलीप असरानी, क्षेत्रिय प्रबंधक चंद्रशेखर बैरागी, राम सांखला ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी संतोष सांकलिया, शांतीलाल चौहान, आशीष शर्मा व शिवकुमार गेहलोत उपस्थित थे। आभार सुमेरसिंह सोलंकी ने माना।