उज्जैन। महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज ने महामृत्युंजय द्वार पर महेश परयानी के नेतृत्व में साबूदाने की खिचड़ी, नमकीन छाछ व चाय बांटी। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव उपस्थित थे। इंदिरा नगर पंचायत, सिंधी कॉलोनी पंचायत, माधव नगर पंचायत, झूलेलाल महिला मंडल एवं साहिति पंचायत, भाई बंध पंचायत, भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा एवं सिंधी समाज के सदस्य, पदाधिकारिगणों के साथ सिंधु जागृत समाज के सभी पदाधिकारियों ने सेवा दी। शाम को संतराम सिंधी कॉलोनी पर भगवान शिव का बर्फ का शिवलिंग बनाया गया। आतिशबाजी के साथ महा आरती कर केसरिया ड्राई फ्रूट खीर का प्रसाद दिया। इस दौरान संतोष लालवानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।