उज्जैन। अभा हिंदू, जैन व बौद्ध अभा परिचय सम्मेलन हुआ। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थानव देश के अन्य राज्यों से भी विवाह के इच्छुक लोगों ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन में 41 समाजसेवियों का और 11 अति उच्च शिक्षित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। संचालक डॉ. सिमरन सूर्यवंशी, सिद्धार्थ सूर्यवंशी, सुधांशु, प्रेम नारायण और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संचालन डॉ. सिमरन सूर्यवंशी ने किया। अगला प्रत्यक्ष परिचय सम्मेलन धार में होगा। जानकारी कुमार कैलाश ने दी। हिंदू, जैन व बौद्ध अभा परिचय सम्मेलन हुआ