उज्जैन। मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार पंचायत न्यास ने समाज अध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में एसपी प्रदीप शर्मा को ज्ञापन दिया। वर्मा ने चर्चा में बताया कि समाज के कुछ बन्धुओ कैलाश सोनी सुनालिया, आकाश मायछ सोनी व इनकी पत्नियों ने समाज को परेशान किया है। विगत 15 वर्षो से इनके द्वारा समाज को हानि पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार भवण, आनंदीलाल कुलथिया, मोहन सारड़ीवाल, प्रहलाद सोलीवाल, राधेश्याम जालु, उमाशंकर जांगलवा आदि सहित समाज जन उपस्थित थे।