उज्जैन। अति प्राचीन मां सती माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर माता सती को हल्दी लगाई। महाशिवरात्रि पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। मंदिर के पुजारी चेतन शर्मा ने बताया कि सती मंदिर पर विवाह के आयोजन किए जा रहे है। मंदिर 9 दिनों तक विवाह की अलग अलग रस्में निभाई जा रही हैं। शिवरात्रि वाले दिन माता का अर्धनारीश्वर श्रृंगार किया जाएगा। यह मंदिर पहले महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर था लेकिन महाकाल वन प्रोजेक्ट में मुख्य द्वार से हटा कर मंदिर प्रांगण में विराजमान किया गया है।