उज्जैन। सोनी सब के बहुप्रतीक्षित पौराणिक धारावाहिक वीर हनुमान का लांच हुआ। उज्जैन के आसमान को पहली बार 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन से रोशन किया। इस अत्याधुनिक तकनीक और आध्यात्मिक महत्व केसंगम ने वीर हनुमान की भक्ति-प्रधान कथा को बखूबी दर्शाया। कलाकारों में माहिर पंधी, आरव चौधरी, सायली सालुंके और आन तिवारी मौजूद थे। कलाकारों ने एक स्थानीय हनुमान मंदिर में जाकर प्रार्थना की।