उज्जैन। सिंहस्थ 28 के लिए प्रीती अग्रवाल ने माधव नगर में डाक अतिथिगृह का लोकार्पण किया। शहर में 5 डाक अतिथिगृह है। सिहस्थ में दूर दराज से आने वाले विभागीय कर्मचारी एवं उनके परिवार के रुकने की व्यवस्था तो देखते हुए इस अतिथिगृह का लोकार्पण किया गया है। समीक्षा बैठक भी हुई। व्यवसाय विकास मेले में लगभग 95 सौ खाते का व्यवसाय किया गया। एक लाभार्थि को 10 लाख का चेक दिया।दिनेश कुमार डोंगरे, सुनील सोलंकी, संतोष कुमार ओझा, रवि प्रकाश पटेल आदि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।