उज्जैन। आदिश्वर चंदा प्रभु जैन श्वेतांबर धार्मिक व परमार्थिक न्यास के शीतलनाथ जिनालय उर्दूपुरा मे 18 अभिषेक हुए।
मीडिया प्रमुख विकास कोठारी ओर प्रदीप दख ने बताया कि सागरानंद सुरीश्वर की निश्रा व आचार्य नवरत्न सागर सुरीश्वर व आचार्य अशोक सागर सुरीश्वर तथा आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर, आचार्य मतीचंद्र सागर सुरीश्वर के आशीष व साध्वी अमितगुणा श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में 18 महाअभिषेक हुआ।चारथूई श्रीसंघ व ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्यों ने लाभार्थी परिवार का बहुमान किया। आभार सुभाष दुग्गड़ ने माना।