उज्जैन। सरल काव्यांजलि ने मासिक गोष्ठी में प्रण लिया कि रोज़ शाम 5 से 6: बजे तक घरों के विद्युत उपकरण बंद रख ऊर्जा बचत करेंगे। माया बदेका ने बताया कि गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. गीता नायक ने कहा कि रसयुक्त वाक्य ही काव्य है। अध्यक्षता डॉ. संजय नागर ने की। सुखराम सिंह तोमर को श्रध्दांजलि दी व वीरेन्द्र शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. रफीक नागोरी, आशीष श्रीवास्तव अश्क, गोपालकृष्ण निगम, राजेंद्र देवधरे दर्पण, तरुण उपाध्याय आदि मौजूद थे।