उज्जैन। रिफ्रेशर कोर्स विक्रम विश्वविद्यालय की रसायन और जैव रसायन अध्ययनशाला ने किया है। इस रिफ्रेशर कोर्स के चौथे दिन डॉ. ब्रजेश पारे ने ’रसायन विज्ञान को 21वीं सदी के परिपेक्ष के अनुसार डिजाइन करने की आवश्यकता’ और हरित से सतत और चक्रीय रसायन विज्ञान पर व्याख्यान दिया। डॉ. दीपेंद्र रघुवंशी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ रसायन विज्ञान अध्ययन और अनुसंधान में उभरते परिदृश्य पर व्याख्यान दिया। डॉ. दीपक चोपड़ा ने सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे विवर्तनः सिद्धांत और अनुप्रयोग पर व्याख्यान दिया। डॉ. अमित पॉल ने साइक्लिक वोल्टामेट्री और इलेक्ट्रो-ऑर्गेनिक संश्लेषण के मूलभूत सिद्धांत पर व्याख्यान दिया। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने प्रतिभागियों को अर्जित ज्ञान से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयास करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ अनिल जैन कालूहेड़ा मौजूद थे। प्रो. उमा शर्मा और प्रो. ब्रजेश पारे ने आभार माना।