मुख्यमंत्री ने किया ग्लोबल समिट का शुभारंभज्जैन। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी मंडल की सदस्य विनी लढ्ढा सुपुत्री शैलेंद्र लढ्ढा की मिठाई खिलाकर ग्लोबल समिट का शुभारंभ किया। आनंद पुरोहित ने बताया कि विनी लड्ढा विगत दो साल से यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने की विधि साझा कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उसे मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया। उसके द्वारा बनाई गई गुलाब जामुन एवं मिठाई खाकर ग्लोबल समिट का शुभारंभ किया। विनी लड्ढा की इस उपलब्धि पर सुनील व्यास, विजय केवलिया, गणेश-भगवान पुरोहित, लव मेहता, अविनाश चतुर्वेदी एवं परिवार से शकुंतला, अनु शर्मा, रानु जैन, भूमिका पुरोहित, रीति, साक्षी, मयूरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।