उज्जैन। महाशिवरात्रि पर पहली बार हर-हर महादेव भक्त मंडल, मालीपुरा गाजर का हलवा बनाने का विश्व रिकार्ड बनाएगा।26 फरवरी को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड की टीमआएगी। रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने बताया अब तक गाजर का हलवा बनाने का कोई विश्व रिकार्ड नहीं है। आयोजन वाले दिन गोल्डन बुक की टीम हलवा बनाने की प्रकिया की वीडियोग्राफी करेंगी। 51 क्विंटल साबूदाने की खिचडी भी बनेगी। रोहीत पटेल ने बताया शिव विवाह के अवसर पर भक्त मंडल ने भक्तो के लिए फलाहारी महाप्रसादी का आयोजन किया है।