उज्जैन। इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन की 7 लाख कैश प्राइज फेडरेशन कप बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश को पहली बार टीम चैंपियनशिप का खिताब मिला। प्रत्येक वजन विभाग में एमपी बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत , कांस्य पदक जीता। मध्य प्रदेश के चेयर मैन प्रेमसिंह यादव एवं पूर्व मिस्टर इंडिया राज्य अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि चैंपियनशिप में प्रदेश के अल्ताफ खान को 400 से भी अधिक खिलाड़ियों में अव्वल रहते हुए संपूर्ण स्पर्धा का उपविजेता का खिताब,1लाख रुपए व आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया।