उज्जैन। मध्यप्रदेश पटवारी संघ उप प्रांताध्यक्ष वीरेश उपाध्याय, संभागीय अध्यक्ष आशीष कुमावत, जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव के नेतृत्व में लामबंद होकर कलेक्टर नीरजकुमारसिंह को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन का 3 दिन में निराकरण न होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी। जिला मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद शर्मा के अनुसार अवकाश के दिनों में पटवारियों से ड्यूटी कराए जाने से राहत, पटवारियों को आयुष्मान योजना में शामिल करने, विभागीय परीक्षा समयबद्ध रूप से आयोजित कराने, पीएम व सीएम सम्मान निधि योजना राशि न मिलने पर स्वामित्व योजना को लेकर पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही न करने, पटवारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने आदि मांग की गई। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी गणेशराम खुराड़िया, रामपालसिंह, दीपेश अग्निहोत्री, महेश जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, रईस नागौरी, जगदीश शर्मा उपस्थित थे।