उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत, राष्ट्रीय बजरंग दल शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट, भारत रक्षा मंच के सैकड़ो हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मनीष सिंह चौहान की उपस्थिति में नाबालिक बच्चे का जबरन खतना, इस्लामी धर्म कबूल करने, मां व थाना प्रभारी मंदसौर महिला रानी बेग, ताहिर हुसैन देवास के मुस्लिम धर्म गुरु के खिलाफ धरना दिया। रानी बेग पति राजकुमार झंझोट की शादी के बाद दोनों के घर एक बच्चे का जन्म हुआ। इसका नाम प्रिंस झंझोट रखा गया। कुछ दिन बाद रानी बेग स्कूल से अपने बच्चों को डायरेक्ट देवास ले गई। अपने साथी ताहिर हुसैन व मुस्लिम धर्म गुरु के माध्यम से प्रिंस झंझोट को प्रिंस मलिक बना दिया। इसकी खतना कर दी। हिंदू संगठन ने आईजी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया व ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वाल्मीकि समाज व अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। मुरली निगम, राजकुमार झंझोट, राकेश गिरजे, गुरुचरणजीत कोलोस्सिया, चंदू पहलवान टॉक, मनोज गोसर आदि उपस्थित थे। जानकारी मनीष सिंह चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *