उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार संरक्षिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष, शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्जलित अखंड दीप के शताब्दी वर्ष एवं गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा की प्रखर साधना आरंभ के सौ वर्ष हो रहे हैं। इसी संदर्भ में माताजी के संदेश और अखंड दीप का आलोक घर-घर तक पहुंचाने के लिए ज्योति कलश रथ यात्रा महाशिवरात्रि 26 फरवरी को महाकाल की नगरी से होने जा रहा है। इसके पूर्ववेला में गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर 25 फरवरी को दोपहर बाद शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में व प्रदेश संगठन के उपजोन समंवयकों, जिला समंवयकों एवं प्रमुख ट्रस्टियों के लिए रथ यात्रा है। 26 फरवरी महाशिवरात्रि को सुबह 9 से 12.30 बजे प्रदेश प्रतिनिधियों एवं उज्जैन के परिजनों की उपस्थिति में पांच रथों पर ज्योति कलश यात्रा शुरु होगी।