उज्जैन। शिवधाम कालोनी में कथा व्यास मानस गुरू के सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। राष्ट्र हिन्दू शक्ति संगठन के स्वदेश महाराज के मुख्य आतिथ्य में शिवनारायणसिंह तंवर, ज्योति तंवर, सतीश विश्वकर्मा, सौरभसिंह आंजना व सैकड़ों पारिवारिक दंपत्ति ने चल समारोह में भाग लिया। भंडारे में हजारों भक्तजनों ने महाप्रसादी ली। आभार कपिल गुरू ने माना। जानकारी राजेश सारड़ा एवं करीना गुरू ने दी।