उज्जैन। अभिनव रंगमंडल के राष्ट्रीय नाट्य समारोह का समापन हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा के अनुसार डीआईजी नवनीत भसीन, डॉ राम राजेश मिश्र, डॉ गोपाल शर्मा, हफीज खान, मीना जैन और शशि भूषण ने दीप प्रज्जवलन किया। रंगमंडल द्वारा संभ्रांत वेश्या नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से न केवल गौरों की क्रूरता के शिकार हप्सी की पीड़ा को व्यक्त किया, बल्कि इसके माध्यम से नस्लभेदी व्यवस्था पर गहरी चोट की है। संचालन डॉ पांखुरी वक्त जोशी ने किया।