उज्जैन। हरसिद्धि मंदिर के विक्रमादित्य हाल में शिव नवरात्रि पर सभी महिला भक्तों ने हल्दी-मेहंदी व भजन संगीत किया। महंत राजू गोस्वामी के मार्गदर्शन में यह हुआ। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक सनातन परिवार में मातृ शक्ति के माध्यम से भक्ति का संचार करना था। आयोजक कल्पना नायक ने सभी महिला भक्तों का आभार माना।