उज्जैन। गोवा के शांतादुर्गा देवी मंदिर के मुख्य पुरोहित विनायक नारायण पेंडसे व जगन्नाथ पंडित ने महाकालेश्वर एवं उज्जैन में दर्शन किए। उज्जैन में महाराष्ट्रीयन सारस्वत समाज न्यास के अध्यक्ष श्रीकांत मांजरेकर, उपाध्यक्ष मिलिंद पंहानलकर, कोषाध्यक्ष  सुधीर वेंगुर्लेकर व न्यास सदस्य प्रकाश रांगणेकर ने पेंडसे का सत्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *