उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की राष्ट्रीय ओपन महिला/ पुरुष क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मयंक जोशी ने जीत का परचम लहराया। उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव, सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि मध्य प्रदेश टीम का चयन एसोसिएशन के अध्यक्ष केआर तिवारी और दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में रवाना हुआ था। इसमें उज्जैन जिले से मयंक जोशी का चयन किया गया था। चैंपियनशिप मे मयंक जोशी ने वर्ग समूह 120 किलो में स्क्वाट 315 किलो, बेंच प्रेस 157.5 किलो और डेडलिफ्ट 290 किलो कुल 762.5 वजन लिफ्ट कर, ओवर आल सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सहयोगी अभिषेक शर्मा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *