उज्जैन। अभिनव रंगमंडल ने राष्ट्रीय नाट्य समारोह में रंगकर्मी रणधीर सिंह के निर्देशन में अनन्या मुखर्जी द्वारा लिखित कैंसर डायरी पर आधारित व दर्द को बयां करता नाटक मिराज का मंचन किया। वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा के अनुसार शुभारंभ पर डॉ जितेंद्र भटनागर, डॉ सुरेश शर्मा, प्रो रामराजेश मिश्र, शशिभूषण ने दीप प्रज्वलित किया। पत्रकार ललित सक्सेना को रश्मि मिश्रा की स्मृति में 5 हजार रु. का सांस्कृतिक पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया। संचालन पांखुरी वक्त ने किया।