उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज का अभा युवक युवति परिचय सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि स्वाति युवराज कशीद एवं दिलीप बांगर थे। अध्यक्ष अशोक कदम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, उपाध्यक्ष प्रो. मुकेश शिंदे, सचिव रंजीतराव सबकाले ने सम्मान पत्र भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया। राजेश कोयल, राजेश कोहली, अनिल खोखले, प्रशांत शिंदे, प्रदीप शिंदे आदि, यशवंत चौहान, ज्योति सपकाले, चेतन कडेकर, ममता खोयरे, कविता यादव, अर्चना चौहान, रश्मि अहिरकर आदि उपस्थित थे।