उज्जैन। झांसी में उज्जैन सीए ब्रांच को स्पिरिचुअल लीडरशिप अवार्ड दिया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आईसीएआई रीजनल काउंसिल ने दिया। ब्रांच चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने बताया कि आईसीएआई ने योग्य ब्रांचों को उनके वार्षिक कार्यों के आधार पर अवार्ड दिया। उज्जैन ब्रांच को इस श्रेणी में यह सम्मान मिला। ब्रांच इंचार्ज हसन चोबारावाला ने बताया कि ब्रांच ने कई काम किए, जिनमें भवन निर्माण के लिए शिलांयास समारोह शामिल है। ब्रांच ने पूरे देश से प्रतिष्ठित स्पीकर्स और आईसीएआई के पदाधिकारियों को महाकाल दर्शन कराए।