उज्जैन। बाबा उमाकांत संगतप्रेमियों द्वारा शाकाहारी सदाचारी सतयुग आगमन प्रचार यात्रा आज निकाली जाएगी। यह यात्रा संदेश देगी। संगत के प्रमुख सत्यनारायण ऐरन ने बताया कि जिला संगत रविवार को शाकाहारी सदाचारी सतयुग आगमन प्रचार यात्रा निकालेगी। यात्रा में दो और चार पहिया वाहन सम्मिलित होंगे।